सीओ अमित कुमार ने बताया कि थाना पिपरी क्षेत्र के अंतर्गत एक 6 वर्षीय बच्ची को टॉफी बिस्किट देने के बहाने बुलाकर अपहरण करने वाले व्यक्ति व 25 हजार के इनामिया बदमाश चंद्रेश कुमार बैठा निवासी गढ़वा झारखंड को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।घायल बदमाश को उपचार के लिए म्योरपुर सीएचसी भेज दिया गया है। बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया था।