शनिवार की शाम करीब 7:15 पर आसींद विधायक जबर सिंह सांखला का जैसलमेर रोड स्थित एक होटल पर भव्य स्वागत किया गया । स्वागत समारोह सेवानिवृत्ति RAS अधिकारी आईदान माली के नेतृत्व में रखा गया । स्वागत कार्यक्रम के दौरान वह मौजूद लोगों से विधायक जबर सिंह रूबरू हुए इसके पश्चात विधायक ने लोक देवता बाबा रामदेव जी के दर्शन कर अमन चैन और खुशहाली की कामना की ।