बहतुकला थाना क्षेत्र में देवी धोलागढ़ के सामने स्पीड ब्रेकर पर बाइक सवार महिला की उछलकर गिरने से मौत हो गई। मृतिका संतोष पत्नी गिरधारी बेरवा निवासी खेड़ा लखनपुर की थी। थानाधिकारी ने बताया की संतोष में उसका पति सोमवार सुबह 11:30 बजे देवी के दर्शन कर वापस बाइक पर अपने गांव जा रहा था इसी बीच मंदिर के पास स्पीड ब्रेकर से संतोष उछल कर गिर गयी जिसकी मौत हो गयी।