33 केवी बिधुत लाइन खराब होने की बजह से बिधुत उपमंडल रैहन से सबंधित भिन्न -भिन्न क्षेत्रों की बिधुत आपूर्ति प्रभाबित हुई है. इसी बिषय पर सोमवार दोपहर बाद करीब एक बजे बिभागीय एसडीओ रजनीश शर्मा के साथ फोन पर बात की तो उन्होने कहा 33 केवी लाईन में समस्या आने की बजह से उपमंडल रैहन के भिन्न -भिन्न क्षेत्रों की बिधुत आपूर्ति बाधित चल रही है.