बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र के अलापुर कस्बे में घर में युवक घुसने को लेकर हुए के विवाद में परिवार के दो पक्षों में लाठी डंडे चले। जिसमें परिवार के एक पक्ष से 25 वर्षीय निशा पत्नी नावेद काजी, अनम पत्नी शकील व परिवार के दूसरे पक्ष से 30 वर्षीय शबीना पत्नी जुबेर घायल हो गए। इस मामले की थाना पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।