सुलताना थाना पुलिस ने युवक का अपहरण कर मारपीट व 60 हजार रुपए की डकैती करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर थानाधिकारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी दीपक उर्फ दीपू पुत्र शेरसिंह निवासी स्वामी सेही को गिरफ्तार किया है।