22 अगस्त 2025 दिन दिन शुक्रवार को 12 बजे जिले में आयोजित ग्राम सभाओं में ‘‘बाल विवाह मुक्त ग्राम’’ बनाने का संकल्प लिया गया। ग्राम करही, चकला सहित कई ग्रामों में संकल्प पत्र जारी कर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी गई।जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संजुला शर्मा ने बताया कि बाल विवाह सामाजिक बुराई और कानूनी अपराध है।