प्रखण्ड के बेंगोकला एवं कोल्हैया पंचायतो में गुरुवार को लगभग 4 बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों आयुष्मान कार्ड बनाए गए। बेंगोकला में पंचायत सचिवालय में कनेक्टिविटी की घोर समस्या है, इस सचिवालय में कोई भी नेटवर्क कार्य नहीं करता है।कनेक्टिविटी की समस्या को देखते हुए और बीडीओ सुनील प्रकाश के सूझबूझ से बेंगोकला पंच