मेरठ के सदर बाजार क्षेत्र में दूध के पैसे मांगने पर दुकान पर पथराव करने और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाला बदमाश सिज्जू उर्फ शहजाद पुत्र महबूब निवासी सोतीगंज स्कूल वाली गली मंगलवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।