भारी बारिश से ठियोग कुमारसैन के बीच कांगल कोटीघाट मोगड़ा सड़क भूस्खलन होने के कारण बाधित हों गया है। जिसके कारण यहां से आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच PWD विभाग के द्वारा मशीनरी के माध्यम से मार्ग को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार 1 बजे SHO ठियोग ने कहा जब तक मार्ग पूरी तरह से नहीं खुल जाता तब तक यात्रा ना करें।