कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के भौड़हा वार्ड संख्या-13 में खस्सी चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित बालकृष्ण चौधरी (50 वर्ष, पिता स्व. महेश्वर चौधरी) ने थाने में आवेदन देकर बताया कि मंगलवार को शाम करीब 5 बजे वह अपना खस्सी लेने पहुंचे तो देखा कि खस्सी गायब है। उन्होंने खोजबीन की तो रास्ते में दो युवक जाते दिखे, जिनमें से एक की गोद में खस्सी था। पीछा करने पर दोनो