Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Aug 24, 2025
परसुडीह के करनडीह में LBSM कॉलेज के पास रविवार स्थानीय लोगों ने चोरी की बड़ी वारदात को विफल कर दिया। 1:00 मिली जानकारी के अनुसार एक युवक को दुकान का ताला तोड़कर चोरी करते रंगे हाथ दबोच लिया गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। लोगों ने पकड़े गए युवक की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। दुकानदार ने बताया कि शनिवार रात दुकान बंद कर वे घर गए थे।