गुरुवार को वि खं कोटा के रतनपुर नगर में 4 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया।इसमें 1.67करोड़ से नया नगर पालिका कार्यालय,30 लाख से अटल परिसर,48.66 लाख से आश्रय स्थल शामिल है। इस अवसर पर मंत्री तोखन साहू उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव,विधायक सुशांत शुक्ला,नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप सहित अन्य उपस्थित रहे