जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी की सिविल सीनियर जज सीनियर डिवीजन नाजिश कलीम ने सभी पी एल वी को 10 अक्टूबर विश्व मानसिक दिवस मनाने के लिए दिया दिशा निर्देश, कहा ऐसे लोगों की करें विधिक सेवा विधिक सहायता जिससे कि डीएलएस ए की योजनाओं को लाभ मिल सके , पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ,पीएलबी जगमोहन डांगी पीएलबी ,सावित्री देवी पीएलबी सोनम मंमगाई पीएलबी शामिल रहे।