बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र इलाके के सिंगापारसी में निर्माण करा रहे मां-बेटे पर दबंग ने हमला कर दिया। जो घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित का आरोप है कि उनके सौतेले भाई दबंगई कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन मामले में शिथिलता बरत रहा है। पीड़ित ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और कार्यालय पहुंचकर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा है।