बड़हलगंज के साईं टोला, पक्के घाट, तिवारीपुर और पुरानी हनुमानगढ़ी क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान होने जा रहा है। बुधवार को पवहारी महाराज नगर के पक्के घाट के पास पंप हाउस के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। चेयरमैन प्रीति उमर ने स्थानीय सभासद रवि साहनी के साथ भूमि पूजन किया। इस पंप हाउस का निर्माण लगभग 40 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।