गांव मानोता कला के आंगनवाड़ी केंद्र पर इब्तिदा संस्था द्वारा पोषण दिवस मनाया गया जिसमें 12 महिला 35 बच्चियों ने भाग लिया लिया।जिसमें इन महिलाओं ओर बालिकाओं को पोषण के बारे में जानकारी दी गई,जिसमें पोषण युक्त भोजन करने को लेकर बताया गया ,जैसे हरी सब्जियां ,फल , एक टाईम की पोषण थाली क्या होती है।मौके पर सपना चौहान,आरती सुनीता शर्मा साथीन आदि मौजूद रहे।