झांसी कुरैश कॉन्फ्रेंस सामाजिक संस्था ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन, ईद मिलादुन्नबी, के मौके पर 5 और 6 सितंबर को पूरे देश में शराब बंदी लागू करने की मांग की है। संस्था के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद कलाम कुरैशी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन गुरुवार को झांसी कलेक्ट्रेट कार्यालय में डीएम के माध्यम से सौंपा है।