यूरिया खाद वितरण पिपरिया रोड गोदाम में किसानों के बीच शनिवार को परासिया विधायक पहुंचे ।परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक ने किसानों से चर्चा की। बड़ी संख्या में यूरिया खाद के लिए किसान उपस्थित रहे ।अभी भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद नहीं मिल रही हैं। शनिवार 5 बजे परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक ने कहा जल्द से जल्द यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाएगी।