पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अध्यापक हरगोविंद शर्मा के नेतृत्व में सीकरी थाना क्षेत्र के गांव झंझार रोड पर मौजूद मोक्षधाम पर वृक्षारोपण किया गया ।इस अवसर पर स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। उन्होंने पेड़ लगाकर उनका संरक्षण करने का भी संकल्प लिया। अध्यापक हरगोविंद शर्मा ने अब तक कई हजार पेड़ लगाए हैं जिनका वे संरक्षण भी कर रहे हैं।