भारी बारिश व भूस्खलन से प्रभावित कुटलैहड़ क्षेत्र में विधायक विवेक शर्मा मोटर बोट से राहत सामग्री लेकर पीड़ितों तक पहुंचे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुनर्वास पूरा होने तक वे साथ खड़े रहेंगे और सीएम से विशेष राहत पैकेज की मांग की है। विधायक ने कहा आपदा में राजनीति नहीं, सेवा प्राथमिकता है। प्रभावित परिवारों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर बसाने के निर्देश दिए।