झुंझुनू जिले में रात्रि कालीन गस्त के लिए पांच पुलिस अधिकारियों को जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जानकारी देते हुए झुन्झनू एसपी ने बताया कि झुंझुनू शहर के लिए महिला थानाधिकारी झुंझुनू ग्रामीण के लिए मलसीसर थाना अधिकारी चिड़ावा के लिए व्रता अधिकारी चिड़ावा बुहाना के लिए थाना अधिकारी बुहाना नवलगढ़ के लिए व्रता अधिकारी नवलगढ़ जिम्मेदारी दी गई है।