दमोह। रविवार को पर्यूषण पर्व समापन पर भगवान श्रीजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सिटी नल से शुरू होकर यात्रा नशिया जी मंदिर पहुंची, जहां अभिषेक, शांति धारा व आरती हुई। विमान कमेटी ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। जगह-जगह स्वागत और जयकारों से पूरा मार्ग गूंज उठा।