पानीपत जिले में जहां एक ओर बुधवार दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश से गुरुवार सुबह 9 बजे से भी मौसम सुहावना बना हुआ है, वहीं शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुरुवार को भी दोपहर में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी जिले में भारी बारिश हो के आसार है। दिनभर बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है।