थाना टोडी फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम किशोरपुरा निबासी विनोद पटेल अपने खेत मे लगी खड़ी फसल देखने आज बुधवार शाम को 5 बजे गए थे | खेत पर बने कुए से बदबु आई जब विनोद ने कुए में झांक कर देखा तो कुए में दो बोरियां पड़ी हूई दिखी जिससे बदबू आ रही थी | ग्रामीण ने तत्काल सूचना टोडी पुलिस को दी | जिसके बाद पुलिस मौके ग्रामीणो की मदद से कुए से शव निकाल जांच शुरू की है |