लंबित मामलों की संख्या कम करने और पक्षकारों के बीच समझौते के आधार पर मामले हल करने के उद्देश्य से जिला चम्बा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चम्बा प्रीति ठाकुर ने बताया कि इस लोक अदालत में कुल 5206 मामले प्रस्तुत किए गए और 3570 मामलों का निपटारा किया गया है। कुल 1,65,14,269 रूपए की रिकवरी भी की गई है।