श्योपुर। दिगम्बर जैन समाज के पयूर्षण पर्व के आठवें दिवस गुरूवार को सुबह 11 बजे मंदिर पर त्याग धर्म विधान का आयोजन किया गया, इस मौके पर प्रातः शांति धारा अभिषेक का सौभाग्य सुरेशचंद, अनिल कुमार गोधा, श्रीमति हीरादेवी शैलेन्द्र कुमार कनकलीला महेन्द्र, अमित बडजात्या परिवार के द्वारा की गई, इसके पश्चात दोपहर 2 बजे से व्याख्यान सत्र आयोजित हुआ।