उत्तर प्रदेश की शक्ति नगर थाना क्षेत्र से चार दिन पहले चोरी हुई बोलेरो को पुलिस ने बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सिंगरौली के निवासी हैं। इनके निशानदेही पर चोरी की बाइके भी बरामद की गईं।एनसीएल खड़िया बैरियर से 21 अगस्त को बोलेरो चोरी हुई थी। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई शुरू की।