देहरादून के मसूरी के भट्टा गांव में अचानक सायरनों की आवाज़ गूंजने लगी और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी बढ़ गई। इस कार्यवाई को देख कर लोग घबरा गये हांलाकि कुछ देर बाद पता चला की यह एक मॉक ड्रिल है, जिसमें यह अभ्यास किया गया कि अगर रोपवे में तकनीकी खराबी आ जाए और पर्यटक हवा में फंस जाएं, तो कैसे मिनटों में उन्हें सुरक्षित निकाला जा सकता है।