जिला दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक ने सोमवार दोपहर बताया कि दिव्यांग बच्चों के चिन्हाकंन के लिए जिले में ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित होंगे। बताया कि इस कार्यक्रम में एक विशेष अभियान के रूप में क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक दिव्यांग बच्चों तक पहुंचे हो सके, उनका एक डाटाबेस भी तैयार कराया जा रहा है। यह समस्त कार्रवाई 11 जुलाई तक पूरी होनी है।