हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट गांव के पास गुरुवार की सुबह 11 बजे अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई हैं। मृतक की पहचान मड़कन टोला निवासी 55 वर्षीय छोटक साह के रूप में हुई है। परिजनों ने आनन फानन में ईलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। मृतक को तीन पुत्र व 4 पुत्री हैं।