रविवार 5 बजे बीडीओ जुब्बल करण सिंह ने बताया मढोल में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट बनाया गया है। जो भी प्लास्टिक वेस्ट है प्लास्टिक की बोतल है प्लास्टिक के कागज है। वह इकट्ठा करके मढोल में लाया जाता है। जहां पर प्रोसेसिंग की मशीन लगी हुई है। वह सभी प्लास्टिक की चीजें प्रोसेसर होकर उसे वहां पर स्टोर किया जा रहा है।