जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने कलेक्ट्रेट में चंबा- उत्तरकाशी नेशनल हाईवे 34 के मुआवजा के प्रकरणों के निस्तारण को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में लंबित मुआवजा प्रकरणों की जानकारी लेते हुए SLO अधिकारी को तत्काल प्रभाव से यूसी BRO को भेजने के निर्देश दिए। साथ ही BRO को 15 दिनों के भीतर पैसा रिलीज करने के कङे निर्देश दिए।