महेन्द्रगढ़ जिले के कनीना के समीप हुई स्कूल बस दुर्घटना के बाद पुलिस व प्रशासन हरकत में आ गया है। शुक्रवार का बाढ़ड़ा क्षेत्र के विभिन्न स्थानाें पर जांच अभियान चला कर कागजात की जांच व अनियमितता मिलने पर तीन स्कूल बसाें काे इंपाऊंड व एक बस का चालान किया है।