खुदागंज में सड़क दुर्घटना में जख्मी हुई महिला को पटना लेजाने के दौरान बुधवार की सुवह 5 बजे मौत हो गई। मृतिका खुदागंज थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव निवासी नरसिंह प्रसाद की 60 वर्षय पत्नी जयमंती देवी है। परिवार के लोगों ने बताया की मंगलवार की शाम खुदागंज में अज्ञात वाहन टक्कर मार दिया था जिससे घायल हो गई थी। पुलिस द्वारा इलाज के लिए विम्स अस्प्ताल में भर्ती कराय