नगीना के भाजपा के पूर्व विधायक लवकुश कुमार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आयोग का सदस्य नियुक्त किया जाने पर, नगीना की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मलाई पहनकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उनका भव्य स्वागत किया है। लवकुश कुमार 1998 में नगीना विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा की टिकट पर जीतकर विधायक बने थे।