जिला सूचना केंद्र नई टिहरी से रविवार 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने सौंग बांध पेयजल परियोजना से प्रभावित काश्तकारों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर काश्तकारों द्वारा भू-अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकार एवं पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013की धारा 21के अंतर्गत धुडसालगांव, रगड़ गांव आदि संबंधित मुद्दे प्रस्तुत किए