सोमवार की सुबह करीब 11 बजे वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर गांधी मैदान रवाना होने से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा,इस बार जनता ‘खूंटा ठोक’ करके इन्हें बिहार से भगाने का काम करेगी। बिहार से पूरे देश में यह संदेश जाएगा कि लोकतंत्र और संविधान को जो लोग खत्म करना चाहते हैं,उन्हें करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा पूरी यात्रा के दौरान हमें भारी जनसमर्थन मिलेगा।