परिजनों ने न्यू आकाश किनारी कोलियरी के मुख्य गेट पर राजकुमार भुइया का शव रखकर जाम कर दिया और नियोजन व मुआवजे की मांग की। चार दिन बाद ट्रेड यूनियनों और प्रबंधन के बीच बैठक में सहमति बनी कि परिजन दावा प्रस्तुत करने के तीन महीने बाद नियोजन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।