इंदौर में हुकुमचंद मिल परिसर में लगे पेड़ पौधे शहर के लिए ऑक्सीजन का काम करते हैं लेकिन अब शहर के बीचों बीचों स्थित ये जंगल अब कटने जा रहे हैं। दरअसल, नगर निगम और हाउसिंग बोर्ड के बीच एक MOU हुआ है जिसके तहत अब हाउसिंग बोर्ड इस जंगल वाली जगह पर ग्रीन सिटी डेवलपमेंट करेगा। रविवार से यहां पेड़ो की कटाई भी शुरू हो गई है। अजय लागू, अरविंद पोरवाल और अन्य पर्यावर