छपरा शहर केसरी नारायण पैलेस में चल रहे श्री राम कथा का आयोजन शनिवार को संपन्न हो गया है. ग्रामीणों द्वारा बताएं कि के रविवार को दोपहर के समय विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है. श्री राम कथा संपन्न होने के बाद आरती में हजारों से अधिक संख्या में भक्त शामिल होकर झूम उठे. इसके पिछले वर्ष श्री भागवत कथा का आयोजन हुआ था.