पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जटपुरा का रहने वाला एजाज पुत्र छोटे गुरुवार रात जंगल के किनारे अपने गन्ने की सिंचाई करने गया था। शुक्रवार सुबह एजाज के घर न लौटने पर परिजन उसे देखने खेत पर पहुंचे। एजाज खेत पर नहीं मिला। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पड़ोसी खेत स्वामी के खिलाफ तहरी दी थी। जंगल में बंधा पड़ा मिला युवक अस्पताल में कराया भर्ती