जिला बिलासपुर के अंतर्गत बनाली गांव के सुभाष ठाकुर ने अपने गांव को लेकर चिंता जताई है। सुभाष ठाकुर चंडीगढ़ में रहते हैं। लेकिन बारिश के चलते उनके गांव के अलावा अन्य गांव में लैंड स्लाइड हो रही है। अपने परिजनों के साथ ही वह अपने गांव के लोगों के लिए चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि प्रशाशन जल्द से जल्द उचित कदम उठाए अन्यथा कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।