समस्तीपुर जिला के मथुरापुर थानाक्षेत्र के मुक्तापुर रेलवे फाटक के समीप साइकल से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी, मृतक की पहचान 30 वर्षीय शिव कुमार के रूप में हुई है, जो कल्याणपुर थानाक्षेत्र के गाढा गांव के वार्ड 07 निवासी रामलाल चौघरी के पुत्र है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह शिव कुमार साइकल से बोरा में परवल लेकर बाजार समिति जा रहे थे