सुखोई 30, तेजस, हॉक, मिराज और जगुआर लड़ाकू विमानों के पायलटों के लिए कानपुर स्थित ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड (जीआईएल) की इकाई आयुध पैराशूट निर्माणी (ओपीएफ) में एंटी ग्रैविटी सूट बनाए जाएंगे। एमसी बालासुब्रमणियम, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने बुधवार 11बजे जानकारी दी है किआत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एंटी ग्रैविटी या जी सूट बनाने के बाद बैंगलोर सैंपल भेजा जाएगा