ग्राम राताकोट में मंगलवार शाम करीब 6 बजे पथ संचलन निकाला गया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष होने के उपलक्ष्य में संचलन निकाला गया। यें पथ संचलन गांव में पहली बार निकाला गया।जिसका ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।बालाजी स्थान पर पथ संचलन का समापन हुआ। आजादी के बाद से राताकोट में पहली बार पथ संचलन निकल गया।बैठक भी हुई जिसमें चर्चा की गई।