HP कबड्डी एसोसिएशन ने सोलन में बैठक का आयोजन किया। बैठक में बीते दिनों किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान कार्यकारणी का गठन किया गया। बैठक में राजकुमार बरांटा को तीसरी बारी सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। तीसरी बार नियुक्ति होने पर प्रधान राजकुमार बरांटा ने सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन ने उनपर जो भरोसा दिखाया है वे उस पर खरा उतरेंगे।