महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए करवा चौथ पर व्रत रखती है। कल करवा चौथ है आज बाजार में करवा चलनी और भगवान के चित्र की दुकानें सज गई है रंग-बिरंगे डिजाइन वाले करवा की दुकान लगी हुई है महिलाओं ने करवा और चलनी के साथ भगवान का फोटो भी खरिदा महिलाओं ने श्रृंगार सामग्री की जमकर खरीदी की। तो वहीं बाजार गुलजार नजर आएं।