रामनगर मे अग्रवाल सभा का चुनाव हाईटेक विधि से हो रहा है, कुल 2460 अग्रवाल समाज के मतदाता 30 प्रत्याशियों को मतदान कर उनमें से 15 लोगों को कार्यकारिणी के लिए चुनेंगे, सभा के बाहर डिजिटल स्क्रीन लगाकर चुनाव प्रकिया की जा रही है, मतदान अधिकारी ने दिन रविवार को 3 बजे बताया मतदान और मतगणना सहित सभी कार्य सीसीटीवी कैमरे की जद में है चुनाव परिणाम देर रात जारी होगे।