रोडवेज बस चालक की दबंगई का मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को 5:00 बजे तेजी के साथ वायरल हुआ जहां चालक ने अधिकारियों के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए कुंदरकी नगर के अंदर सवारियों को नहीं छोड़ने की बात पर विवाद किया और एक महिला के साथ हाथापाई की। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है और कार्रवाई की मांग की जा रही है।